Enjoy Reading

Published by Ewa Zindagi

नमस्कार/ਸਤਿ ਸ਼੍ਰੀ ਅਕਾਲ/आदाब/Hello दोस्तों, Ewa Zindagi प्रतिष्ठित "अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक समूह" है, यह लेखन और कला के अन्य क्षेत्रों में एक क्रांतिकारी कदम है । आज देश के हर राज्य व क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लेखक इससे जुड़े हैं । बहुत ही कम समय में हुई यह वृहद् सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा चुका है। इस मंच की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि लेखक अपनी रचनाएं ऑडियो वीडियो के माध्यम से हमारे मजबूत व वृहद् सोशल नेटवर्क तक पहुंचा सकते हैं जिसमें फेसबुक समूह, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम , ट्विटर, Quora, Dailymotion, Sharechat, Sheroes,आदि सम्मिलित हैं। इसके माध्यम से आप अपनी रचना नए सोपान पर ले जा सकते हैं। वर्तमान समय में Ewa Zindagi से 35,000 से ज़्यादा लेखक व पाठक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े हैं। अंतराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह Ewa Zindagi की अध्यक्षा एवं संस्थापक 'श्रीमती अंजुला सिंह भदौरिया' बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे एक PoetryArtist हैं, इसके साथ वे एक शिक्षाविद् हैं और उन्होनें परा स्नातक (अर्थशास्त्र), एम. एड., ई-कॉमर्स टेकनोक्रेट, डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स की शिक्षा ग्रहण की है। शिक्षाविद के रूप में उनका आर्मी, एयर फोर्स व असम राइफल्स स्कूल में एक दशक से अधिक का अनुभव है जिसमे उनका दो वर्ष का प्रधानाचार्या के रूप में सफल कार्यकाल सम्मिलित है। उन्हें इस कार्यकाल के दौरान "शिक्षण में तकनीक के इस्तेमाल" (Use of Technology in Education) के लिए प्रतिष्ठित 'British Council Magazine' द्वारा चुना गया। उन्हें अब तक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। उनकी इग्नू परास्नातक (शिक्षा) के लिए आठ सफल किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे समय-समय पर हिंदी व अंग्रेजी में अपने ब्लॉग, लेखों, कविताओं व कहानियों के द्वारा अनेक मंचों पर सक्रिय रहती हैं। उनकी अब तक छः अँग्रेजी एवं छः हिंदी साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह एक सम्मानीय चित्रकार है और प्रतिष्ठित ललित कला अकादमी (नई दिल्ली), जनरल ज़ोरावर ऑडिटोरियम (जम्मू) के अलावा उनके अनेक चित्र संग्रह लग चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को उनके कार्यकाल के दौरान स्केच भेट करना एक यादगार पल था। वे 'एडवांस्ड प्रानिक हीलर' व 'सर्टिफ़ाइड फेंग शुई एक्सपर्ट' भी हैं। उनके लेख FUZIA,YourQuote, Nojoto, अमर उजाला", "MCTE", BoostThyself, The Modern Arts आदि प्रतिष्ठित मंचों पर फीचर हो चुके हैं। वह YourQuote InstaDay पर आने वाले कुछ चुनिंदा लेखको में से है। उन्होनें अपनी कविता के साथ अपनी कला संयोजित की और "PoetryArt" की अनोखी व नवीन संकल्पना की है।

4 thoughts on “Enjoy Reading

  1. https://youtube.com/playlist?list=PL9M2OQugwLTXew2ngEgrKAIuTBJpuFTgw. Here is what I can do and

    Here is what my wife jyotsna can do

    We would be obliged if you can discuss an on line event with us, if you like our work.

    And further we could subscribe to each other in collaboration to increase following.. We have only 470 followers, but they are all genuine

    Hope you will have time to see these playlists on tap – the arts people channel on YouTube

    Liked by 1 person

Leave a comment