Karva Chauth ki vidhi & kahani | करवा चौथ पूजा विधि व्रत कथा | Karwa chauth Puja Vidhi | Vrat Katha by Anjuola Singh

#karvachauth #karvachauthkikahani #karvachauthvrat #karvachauthwhatsappstatus #करवाचौथ #करवाचौथपूजाविधि #करवाचौधव्रतकथा #करवाचौथपूजा  #करवा_चौथ #करवाचौथव्रत

करवाचौथ व्रत कथा:
बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन करवा थी। सभी सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे। यहां तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी।

शाम को भाई जब अपना व्यापार-व्यवसाय बंद कर घर आए। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्‍य देकर ही खा सकती है। चूंकि चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है।

सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं गई और वह दूर पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे चतुर्थी का चांद उदित हो रहा हो।

इसके बाद भाई अपनी बहन को बताता है कि चांद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन सीढ़ियों पर चढ़कर चांद को देखती है, उसे अर्घ्‍य देकर खाना खाने बैठ जाती है।

वह पहला टुकड़ा मुंह में डालती है तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालने की कोशिश करती है तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है।

उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण ।

सच्चाई जानने के बाद करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी। वह पूरे एक साल तक अपने पति के शव के पास बैठी रहती है। उसकी देखभाल करती है। उसके ऊपर उगने वाली सूईनुमा घास को वह एकत्रित करती जाती है।

एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। उसकी सभी भाभियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं। जब भाभियां उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी से ‘यम सूई ले लो, पिय सूई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो’ ऐसा आग्रह करती है, लेकिन हर बार भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने का कह चली जाती है।

इस प्रकार जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। यह भाभी उसे बताती है कि चूंकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था अतः उसकी पत्नी में ही शक्ति है कि वह तुम्हारे पति को दोबारा जीवित कर सकती है, इसलिए जब वह आए तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे नहीं छोड़ना। ऐसा कह कर वह चली जाती है।

सबसे अंत में छोटी भाभी आती है। करवा उनसे भी सुहागिन बनने का आग्रह करती है, लेकिन वह टालमटोली करने लगती है। इसे देख करवा उन्हें जोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने के लिए कहती है।

अंत में उसकी तपस्या को देख भाभी पसीज जाती है और अपनी छोटी अंगुली को चीरकर उसमें से अमृत उसके पति के मुंह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत श्रीगणेश-श्रीगणेश कहता हुआ उठ बैठता है। इस प्रकार प्रभु कृपा से उसकी छोटी भाभी के माध्यम से करवा को अपना सुहाग वापस मिल जाता है।

हे श्री गणेश- मां गौरी जिस प्रकार करवा को चिर सुहागन का वरदान आपसे मिला है, वैसा ही सब सुहागिनों को मिले।

Published by Ewa Zindagi

नमस्कार/ਸਤਿ ਸ਼੍ਰੀ ਅਕਾਲ/आदाब/Hello दोस्तों, Ewa Zindagi प्रतिष्ठित "अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक समूह" है, यह लेखन और कला के अन्य क्षेत्रों में एक क्रांतिकारी कदम है । आज देश के हर राज्य व क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लेखक इससे जुड़े हैं । बहुत ही कम समय में हुई यह वृहद् सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा चुका है। इस मंच की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि लेखक अपनी रचनाएं ऑडियो वीडियो के माध्यम से हमारे मजबूत व वृहद् सोशल नेटवर्क तक पहुंचा सकते हैं जिसमें फेसबुक समूह, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम , ट्विटर, Quora, Dailymotion, Sharechat, Sheroes,आदि सम्मिलित हैं। इसके माध्यम से आप अपनी रचना नए सोपान पर ले जा सकते हैं। वर्तमान समय में Ewa Zindagi से 35,000 से ज़्यादा लेखक व पाठक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े हैं। अंतराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह Ewa Zindagi की अध्यक्षा एवं संस्थापक 'श्रीमती अंजुला सिंह भदौरिया' बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे एक PoetryArtist हैं, इसके साथ वे एक शिक्षाविद् हैं और उन्होनें परा स्नातक (अर्थशास्त्र), एम. एड., ई-कॉमर्स टेकनोक्रेट, डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स की शिक्षा ग्रहण की है। शिक्षाविद के रूप में उनका आर्मी, एयर फोर्स व असम राइफल्स स्कूल में एक दशक से अधिक का अनुभव है जिसमे उनका दो वर्ष का प्रधानाचार्या के रूप में सफल कार्यकाल सम्मिलित है। उन्हें इस कार्यकाल के दौरान "शिक्षण में तकनीक के इस्तेमाल" (Use of Technology in Education) के लिए प्रतिष्ठित 'British Council Magazine' द्वारा चुना गया। उन्हें अब तक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। उनकी इग्नू परास्नातक (शिक्षा) के लिए आठ सफल किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे समय-समय पर हिंदी व अंग्रेजी में अपने ब्लॉग, लेखों, कविताओं व कहानियों के द्वारा अनेक मंचों पर सक्रिय रहती हैं। उनकी अब तक छः अँग्रेजी एवं छः हिंदी साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह एक सम्मानीय चित्रकार है और प्रतिष्ठित ललित कला अकादमी (नई दिल्ली), जनरल ज़ोरावर ऑडिटोरियम (जम्मू) के अलावा उनके अनेक चित्र संग्रह लग चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को उनके कार्यकाल के दौरान स्केच भेट करना एक यादगार पल था। वे 'एडवांस्ड प्रानिक हीलर' व 'सर्टिफ़ाइड फेंग शुई एक्सपर्ट' भी हैं। उनके लेख FUZIA,YourQuote, Nojoto, अमर उजाला", "MCTE", BoostThyself, The Modern Arts आदि प्रतिष्ठित मंचों पर फीचर हो चुके हैं। वह YourQuote InstaDay पर आने वाले कुछ चुनिंदा लेखको में से है। उन्होनें अपनी कविता के साथ अपनी कला संयोजित की और "PoetryArt" की अनोखी व नवीन संकल्पना की है।

Leave a comment