About

नमस्कार/आदाब/Hello

“मील का पत्थर तो बस, साँस लेने का एक बहाना है, मंज़िल है बहुत दूर अभी, पर हर हाल में उसे पाना है।”

-अंजुला सिंह भदौरिया

Ewa Zindagi प्रतिष्ठित “अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह” है, यह लेखन और कला के अन्य क्षेत्रों में एक क्रांतिकारी कदम है। यह साहित्य, कला, लेखन, चित्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के क्षेत्र में दिन रात समर्पित है इस मंच की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि लेखक अपनी रचनाएं ऑडियो वीडियो के माध्यम से हमारे मजबूत व वृहद् सोशल नेटवर्क तक पहुंचा सकते हैं जिसमें फेसबुक समूह (Facebook Group), फेसबुक पेज (Facebook Page), यूट्यूब (YouTube), इन्स्टाग्राम (Instagram), ट्विटर (Twitter), Quora, Dailymotion, Sharechat, Sheroes, आदि सम्मिलित हैं। इसके माध्यम से आप अपनी रचना नए स्थान पर ले जा सकते हैं। समय समय पर इसपर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है। इतना ही नहीं हम आपके लिए एक मासिक पत्रिका भी लाते हैं जो आपके द्वारा और आपके लिए ही है। वर्तमान समय में हमसे से 40,000 से ज़्यादा लेखक व पाठक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े हैं। तो इंतज़ार किस बात का आप भी इससे जुड़े।

अंतराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह Ewa Zindagi की अध्यक्षा एवं संस्थापक श्रीमती अंजुला सिंह भदौरिया’ बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे एक Poetry Artist हैं. इसके साथ वे एक शिक्षाविद् हैं और उन्होने परा स्नातक (अर्थशास्त्र), एम. एड.,ई-कॉमर्स टेकनोक्रेट, डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स की शिक्षा ग्रहण की है। शिक्षाविद के रूप में उनका आर्मी, एयर फोर्स व असम राइफल्स स्कूल में एक दशक से अधिक का अनुभव है जिसमे उनका दो वर्ष का प्रधानाचार्य के रूप में सफल कार्यकाल सम्मिलित है। उन्हें इस कार्यकाल के दौरान “शिक्षण में तकनीक के इस्तेमाल” (Use of Technology in Education) के लिए प्रतिष्ठित ‘British Council Magazine द्वारा चुना गया। उन्हें अब तक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। उनकी इग्नू परास्नातक (शिक्षा) के लिए आठ सफल किताबें प्रकाशित हो चुकी है और वे समय-समय पर हिंदी व अंग्रेजी में अपने ब्लॉग, लेखों, कविताओं व कहानियों के द्वारा अनेक मंचों पर सक्रिय रहती हैं। उनकी अब तक कई अंग्रेजी एवं हिंदी साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह एक सम्मानीय चित्रकार है और प्रतिष्ठित ललित कला अकादमी (नई दिल्ली), जनरल जोरावर ऑडिटोरियम (जम्मू के अलावा उनके अनेक चित्र संग्रह लग चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को उनके कार्यकाल के दौरान स्केच भेट करना एक यादगार पल था वे एडवांस्ड प्रानिक हीलर’ व ‘सर्टिफ़ाइड फेंग शुई एक्सपर्ट भी हैं। उनके लेख FUZIA,YourQuote, Nojoto, अमर उजाला”, “MCTE”, BoostThyself, The Modern Arts आदि प्रतिष्ठित मंचों पर फीचर हो चुके हैं। वह YourQuote InstaDay पर आने वाले कुछ चुनिंदा लेखकों में से है। उन्होनें अपनी कविता के साथ अपनी कला संयोजित की और “PoetryArt” की अनोखी व नवीन संकल्पना की है।

Ewa Travel Diaries
Ewa Poetic Corner
Ewa Literary Ocean
Ewa Health Basket
Ewa Learning Hub
Ewa Creative Corner